Post Details

खुद को जान तू, खुद को पहचान तू

Joshita

Tue , May 21 2024

Joshita

खुद को जान तू, खुद को पहचान तू ,
सफ़र है तू तेरा, तू ही तेरा है हौसला |
थाम मत कदम अपने, तू ही तेरी है उड़ान ,
अंधेरा मत बन तू अपना, तू ही तेरा है मान |
तू ही तेरी उलझन, तू ही तेरा है रास्ता ,
खुद से कर तू बात, तू ही तेरी है आस्था |
प्रकाश है तेरा तू, तू ही तेरी है चाल ,
मत बन अँधेरा तेरा , तू ही तेरी है ढाल |
कहानी है तू तेरी , तू ही तेरी है जीत ,
मत बन खाली किताब, तू ही तेरी है सीख |
तू ही है तेरी दुनिया, तू ही तेरी है आवाज़ ,
मत रख मौन खुद को, तू ही तेरी है पहचान |
तू ही तेरी हकीकत, तू ही तेरी है सच्चाई ,
मत भाग खुद से, जान तुझमें कितनी है गहराई |
आइना है तू तेरा, तू ही तेरी तक़दीर है ,
ख्वाब मत बन, तू ही तेरी असली तस्वीर है ||

- Joshita Patel


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.