Post Details

MP Patwari Exam Tips.

np

Tue , Apr 04 2023

np

 आप सभी  मध्यप्रदेश पटवारी 2023 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मैं अपने अनुभव  के आधार पर जानकारी शेयर करना चाहता हूं |

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पटवारी के एग्जाम दो शिफ्ट में हो रहे हैं और दोनों सेट में कुछ ना कुछ थोड़ा बहुत चेंज देखने को मिल रहा है , और हम अगर बात करें तो एग्जाम का लेवल एक जैसा ही है और एग्जामिनर विद्यार्थियों के दिमाग को भ्रमित करने के हिसाब से पेपर में कुछ न कुछ ऐसा डाल देते हैं जो कि विद्यार्थियों का समय पूरी तरह से ले ले और विद्यार्थी समस्त प्रश्नों को देख नहीं पाए ,तो मैं आप सभी को यही सलाह देना चाहता हूं कि आप जब भी पेपर स्टार्ट करें तो किसी भी सवाल पर अत्यधिक समय ना गवाएं जितने क्वेश्चन आपको आ रहे हैं पहले उन सभी क्वेश्चन को कर ले फिर बाद में दूसरे क्वेश्चंस जिनको आप थोड़ा समय देना चाहते हैं उनको मार्क एस रिव्यू करके दोबारा प्रयत्न करें| जैसा कि हम देखते हैं कि टोटल 8 सब्जेक्ट है उनमें 1 से 25 तक जीके के क्वेश्चन 25 से 50 तक इंग्लिश के क्वेश्चन 50 से 75 तक कंप्यूटर के क्वेश्चन 75 से 100 तक साइंस मैनेजमेंट के क्वेश्चन 100 से 125 तक रीजनिंग के क्वेश्चन और उसमें कुछ क्वेश्चन मैथ के कुल मिलाकर हंड्रेड से 135 140 150 क्वेश्चन मिक्स होते हैं ,जिसमें मैनेजमेंट भी आता है |उसके बाद में फिर 150 से 175 तक केवल मैथ के क्वेश्चन होते हैं 175 से 200 तक हिंदी के क्वेश्चन आते हैं | कुल मिलाकर बीच-बीच में इस तरह के प्रश्न विद्यार्थियों के समय को खराब करने के लिए बना दिए जाते हैं और विद्यार्थी इसमें फंसकर आगे आने वाले सरल प्रश्नों पर नहीं पहुंच पाते हैं, मैं आप सभी को यह सलाह देना चाहता हूं कि आप पहले उन्हीं क्वेश्चन को करें जो आपको आते हैं ,जिनमें अधिक समय न लगे जैसे कि गणित में बहुत ज्यादा समय न देना रिजनिंग में बहुत ज्यादा समय न दे| आप भी इन दोनों के बिना भी पहले 130 करके फिर उनके बाद में रिजनिंग और मैथ्स कर सकते हैं | मैं आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप अपने पेपर में इसका लाभ उठा पाएंगे इसी आशा के साथ आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप का पेपर अच्छा हो|

Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.