Post Details

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited, MPMRCL) ने एचआर, अकाउंटेंट, सुपरवाइजर और मेंटेन समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है।

Job
Ajay Patel

Thu , Jul 27 2023

Ajay Patel

MP Metro Recruitment 2023 इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिक्त पदों पर अप्लाई करने से पहले निर्धारित पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लें क्योंकिर हर पोस्ट के अनुसार एजुकेशन क्वालिफिकेशन होगी। इसलिए यह जांच करने के बाद ही आवेदन करें। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।


अहम तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 31 जुलाई 2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अगस्त 2023

पद की संख्या – No Of Posts

  • कुल 88 रिक्तियां

पद

Post CodePost NameTotal Post
(MPM 2023) 01सुपरवाइजर (ऑपरेशन)26
(MPM 2023) 02सुपरवाइजर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)07
(MPM 2023) 03मेंटेनर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)10
(MPM 2023) 04सुपरवाइजर (ट्रैक्शन /E&M)08
(MPM 2023) 05मेंटेनर (ट्रैक्शन /E&M)09
(MPM 2023) 06सुपरवाइजर (ट्रैक)02
(MPM 2023) 07मेंटेनर (ट्रैक)15
(MPM 2023) 08सुपरवाइजर (Works)02
(MPM 2023) 09मेंटेनर (Works)03
(MPM 2023) 10स्टोर (असिस्टेंट स्टोर)02
(MPM 2023) 11HR (Assistant Human Resource)02
(MPM 2023) 12अकाउंट (असिस्टेंट फाइनेंस)02
कुल पद88 पद
MP Metro Recruitment Eligibility Educational Qualifiction
Post NameEducational Qualifiction
सुपरवाइजर (ऑपरेशन)किसी भी विषय से इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा या PCM से बीएससी ऑनर्स या बीएससी
सुपरवाइजर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल किसी भी एक विषय से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (सिग्नलिंग & टेलीकॉम/ रोलिंग स्टॉक)दसवीं के साथ निचे दिए गए किसी भी ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT)- इलेक्ट्रीशियन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिक/ फिटर / REF & AC मैकेनिक
सुपरवाइजर (ट्रैक्शन /E&M)इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल किसी भी एक विषय से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (ट्रैक्शन /E&M)दसवीं के साथ निचे दिए गए किसी भी ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT)- इलेक्ट्रीशियन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिक/ फिटर / REF & AC मैकेनिक
सुपरवाइजर (ट्रैक)सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (ट्रैक)दसवीं के साथ फिटर ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT)
सुपरवाइजर (Works)सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग डिप्लोमा
मेंटेनर (Works)दसवीं के साथ फिटर ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT)
स्टोर (असिस्टेंट स्टोर)किसी भी विषय से इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण
HR (Assistant Human Resource)किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण
अकाउंट (असिस्टेंट फाइनेंस)B.Com/ M.Com with CA (Intermediate)

MP Metro Recruitment Salary

20000-100000

आयु सीमा ( Age Limit)

एमपी मेट्रो रेल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

MP Metro Recruitment Selection Process

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा।

आवेदक को निचे दी गई केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ OBC₹ 590/-
SC/ ST/ EWS

₹ 295/-


 FAQs : - 

प्रश्न: MP Metro Rail Recruitment 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर:ऑनलाइन आवेदन करना है।

प्रश्न: MP Metro Rail Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 31/08/2023


Leave a Reply

Please log in to Comment On this post.